[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ADM-SDM ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई:पानी-बिजली की समस्याएं और जमीनी विवाद के मामले हावी रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

ADM-SDM ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई:पानी-बिजली की समस्याएं और जमीनी विवाद के मामले हावी रहे

ADM-SDM ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई:पानी-बिजली की समस्याएं और जमीनी विवाद के मामले हावी रहे

नीमकाथाना : नीमकाथाना गावड़ी गांव में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। रात्रि चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कई शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण किया। पानी- बिजली की समस्याएं आई। वहीं जमीनी विवाद के मामले भी छाए रहे।

सहायक कलेक्टर सीमा मीणा और एसडीएम राजवीर यादव ने गावड़ी गांव में मंगलवार रात्रि को ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके ही निराकरण के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गावड़ी स्टैंड से कुंडा धाम तक हो रहे अतिक्रमण का पंचायत प्रशासन द्वारा सफाया नही करने को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर घरों के लोग बेघर हो जाएंगे। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ने की भी मांग की।

रात्रि चौपाल के दौरान पंचायत परिसर में पौधरोपण किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान पंचायत परिसर में पौधरोपण किया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में ज्यादा संख्या में बंदर लंगूर है जो उत्पात मचाते है। घरों में रखा सामान ले जाते हैं साथ ही कई लोगों को बंदरों ने काट खाया। विभागों के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या बिजली समस्या, जमीन से जुड़े विवादित मामलों को लेकर ज्ञापन दिया।

यह रहे मौजूद
इस मौके पर पंचायत परिसर में पौधरोपण किया। शिविर में विकास अधिकारी मानसिंह, तहसीलदार महेश ओला, रेंजर रविसिंह भाटी सहित कई विभागों के अधिकारी सरपंच शेरसिंह सहित मौजूद रहे।

Related Articles