मातमी धुनों के बीच मोहर्रम का जुलूस:या अली या हुसैन के नारे लगे,हजारों लोग हुए शामिल
मातमी धुनों के बीच मोहर्रम का जुलूस:या अली या हुसैन के नारे लगे,हजारों लोग हुए शामिल

सीकर : सीकर शहर में आज मोहर्रम का पर्व मनाया गया। शहर के अलग-अलग मोहल्लों से निकले ताजिए जुलूस के रूप में शामिल हुए। जुलूस के बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्द-ए- खाक किया गया।
शहर के जाट बाजार में पार्षद पप्पू पहलवान ने भी करतब दिखाए। पुलिस की ओर से मोहर्रम के पर्व को देखते हुए माकूल व्यवस्थाएं की गई। सीओ सिटी शाहीन सी, शहर कोतवाल विक्रांत शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी पूरे जुलूस पर नजर बनाए हुए थे। ऐसे में कहीं भी लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ।

वहीं नगर परिषद सभापति जीवण खां भी जुलूस में शामिल हुए। जिन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग से सादगीपूर्ण तरीके से यह पर्व मनाया गया।
शहर कोतवाल विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस बार मोहर्रम के पर्व पर हर ताजिए के साथ एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त रूट पर भी पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।आज और कल 2 दिन में कुल 5 लोगों को शांतिभंग में पकड़ा गया। जिससे कि शांतिपूर्ण माहौल के बीच मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।