जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान शिविर आज
सुबह 11 बजे पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में होगा आयोजन
चूरू : जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में गुरुवार, 21 अगस्त को सुबह 11 बजे पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान शिविर आयोजित होगा।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि इससे पहले सुबह 10:30 बजे इसी परिसर में चूरू जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर जिलेभर से आए आमजन की शिकायतें, अभाव-अभियोग सुनेंगे और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देंगे।