बिजली का तारा टूटा भैंस पर, करंट लगने से भेस की हुई मौत
बिजली का तारा टूटा भैंस पर, करंट लगने से भेस की हुई मौत
नालपुर-खेतड़ी : नालपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही क चलते एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब को भुमतना पड़ा जिसके चलते ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बरसात आ रही थी इसी दौरान करीब सात बजे नालपुर गांव में एक डीपी में आग लगने से फट जाने से बिजली का तार भेस पर गिर गया जिससे भेस की करंट लगने से मौत हो गई। भैंस के मालिक सुनिल चौधरी ने बताया कि घर के पास ही बिजली के पोल पर डीपी लगी हुई है, डीपी में कई दिनों से डीपी लिकेज हो रही थी। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। मंगलवार सुबह करीब सात बजे डीपी से चिंगारी निकलने से डीपी में आग लग गई। देखते ही देखते डीपी के फट जाने से बिजली का तार टूट कर भैंस पर गिर गया जिससे भैंस करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डीपी से बिजली का तार टूटने की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद की।
घटना की सूचना पर विद्युत विभाग सहायक अभियंता सुमेर सिंह सैनी मौके पर पहुंच कर घर के पास लगी डीपी को हटाने के आदेश दिए। साथ ही पीड़ित को बिजली विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
पशु चिकित्सक डॉ अशोक कादयान ने भेस का पोसटमार्टम किया। डा. अशोक कादयान ने बताया कि भैंस करीब पांच माह की गाभिन थी।
गांव के ही हरीश कुमार ने बताया कि डीपी फट जाने से एसी व एलईडी जल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है, उन्होंने कहा कि समय रहते बिजली विभाग डीपी को हटा देते तो यह हादसा नही होता। उन्होंने बताया कि सुनिल चौधरी भैंस का दुध बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, अब उसके सामने परिवार का पालन पोषण करने की भी समस्या हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाजे करते हुए पीड़ित को मुआवजा दिलवाने की मांग की।
इस मौके पर समाज सेवी नरेश नालपुररियां, विरेंद्र नालपुरिया, कैप्टन देशराम, पूर्व सरपंच उमराव, मेहंद्र जाट, सुनिल जाट, लिलुराम जाट, विकास जाट, जुगलाल हवलदार, नरेश कुमार, विक्रम सहित आदि ग्रामीण मौजुद थे।