[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

196 वें दिन भी धरना जारी : पानी के बिना जनता त्रस्त है, जीना दुर्लभ है, अगले साल मौतों का मंजर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

196 वें दिन भी धरना जारी : पानी के बिना जनता त्रस्त है, जीना दुर्लभ है, अगले साल मौतों का मंजर

196 वें दिन भी धरना जारी : पानी के बिना जनता त्रस्त है, जीना दुर्लभ है, अगले साल मौतों का मंजर

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान नेता व महिला विंग कमांडर सुनिता सांई पंवार की अध्यक्षता में आज 196 वें दिन भी जारी रहा । आज धरने पर पहुंचे नजदीकी गांव किढवाना से राजवीर राव तथा कलगांव से सुरेश यादव ने बताया कि फिलहाल हमारे शेखावाटी क्षेत्र में और खासकर सुरजगढ, बुहाना व पिलानी ब्लॉक में पानी के अभाव में जनता त्रस्त है और अगले साल तक पानी के अभाव में मौतों का सामना सरकार को करना होगा।ये स्थिति है। अभी तक सरकार हमारे इन वक्तव्यों को कोरा झूठ मानते हुए कोई संज्ञान ना लेने पर तुली हुई है ।

सरकार समझती है किसान झूठ का प्रोपगंडा रच रहे हैं है जबकि किसानों का हलख सूखते नजर आने लगे हैं । होठों पर फेफडी आगई है टक-टकी लगाऐ किसान सरकारों की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। लेकिन इन सरकारों ने किसान की हालत एक भिखारी जैसी बना दी । आखिर क्यों किसानों का हक है उसके लिए भी आन्दोलन की राह पकड़नी पड़ती है । ऐसे में सरकार हमको नहर दे तो इस क्षेत्र को वरदान मिले और जीवन चले। जबकि यहां के नेताओं ने आज तक नहर के बारे में ना तो बोला है, ना बोलने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं, और ना बोलेंगे क्योंकि बोलते ही इनके भी काले कारनामों का चिट्ठा सरकार में मंत्री बैठे हैं इनके पास पहले से ही तैयार है अतः दिखाकर चुप रहने का जाम पिला देते हैं उसके नशे में चूर चूर ये नेता बोलने की हिमाकत नहीं करते हैं। उनकी सरकार बदलती है तो वो भी यही करते हैं । मरती रहे जनता इनको क्या पड़ी है ।

हम किसान सभा की जिम्मेदारी है आन्दोलन करें इनके पक्ष में खड़े रहें गोबर भारी करते रहें ।वोट का समय आता है तो जनता को कांग्रेस व बीजेपी दोही सूझती नजर आती हैं । अन्य कोई है नहीं सब मर चूके ये जनता की कमी है और उसी क खामयाजा हम भूगत रहे हैं ।अभी भी वक्त रहते हुए चेतलो भाई एक बनो, इकट्ठा हो कर सड़क पर उतरना होगा तभी नहर आऐगी और हम जी पाऐंगे। नेता लोग तो अन्य क्षेत्रों में दुबई, लन्दन, कनाडा चले जाऐंगे हम कहां जा सकते हैं जरा सोचिए ।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, जिला महामंत्री मदनसिंह यादव,नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, ताराचंद तानाण,सुनिता बेनिवाल,मधु पुहानियां, गिन्नी देवी,फुली देवी,नानडी, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, शिवकुमार अगवाना, सुमित सिहाग, नितेश, जितेन्द्र योगी, सुरेश स्वामी, ओमप्रकाश स्वामी, दरिया सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रवि श्यामपुरा, हेमन्त जयसिंह हलवाई, राजेश चाहर, मनोहर सैनी,प्रभुराम माली, राजवीर , कृष्ण आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles