[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कमर दर्द से परेशान महिला ने सुसाइड की कोशिश की:नहर में कूदने लगी तो राहगीरों ने दौड़ कर बचाया; बोलीं- परिजन इलाज नहीं करवाते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कमर दर्द से परेशान महिला ने सुसाइड की कोशिश की:नहर में कूदने लगी तो राहगीरों ने दौड़ कर बचाया; बोलीं- परिजन इलाज नहीं करवाते

कमर दर्द से परेशान महिला ने सुसाइड की कोशिश की:नहर में कूदने लगी तो राहगीरों ने दौड़ कर बचाया; बोलीं- परिजन इलाज नहीं करवाते

कोटा : कोटा के ज्वाला तोप एरिया में एक महिला नहर में कूदने की कोशिश कर रही थी। समय रहते लोगों की नजर पड़ गई और उसे कूदने से रोक लिया। बाद में पुलिस को बुलाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी के अनुसार ज्वाला तोप इलाके की ही रहने वाली एक महिला मंजू रविवार दोपहर दायी मुख्य नहर की पुलिया पर खड़ी होकर रेलिंग पार कर अंदर कूदने की कोशिश कर रही थी।

आस पास के लोगों की नजर उस पर गई तो दौड़कर लोग पहुंचे और महिला को पकड़ा। लेकिन महिला जबरन अंदर कूदने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान मामले की जानकारी लोगों ने निगम के गोताखोरों को भी दी। जिसके बाद निगम गोताखोर भी मौके पर पहुंचे और महिला का रेस्क्यू किया। पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर गुमानपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से जानकारी जुटाई। महिला ने बताया कि वह लंबे समय से पीठ दर्द की समस्या से जूझ रही है। लेकिन घरवाले इलाज नहीं करवाते है। इसी वजह से परेशान होकर वह यहां आ गई थी। फिलहाल पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल पहुंचाया है और घरवालों को जानकारी दी है।

Related Articles