[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

551 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

551 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत

551 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं एवं दीपिका नर्सरी के संयुक्त तत्वाधान में दीपिका नर्सरी के संचालक रहे स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह झाझडिया के जन्मदिवस पर आज 551 पेड़ पूरे जिले में विभिन्न गांव में निजामपुर, पदमपुरा, हंसासर, सोलाना, हनुमानपुरा एवं झुंझुनूं मे लगाए गए। महावीर पार्क कलेक्ट्रेट के सामने एक 25 फीट का पेड़ वन विभाग अधिकारी डीएफओ बी एल नेहरा एवं जिला उद्योग अधिकारी अभिषेक चौपदार और सामाजिक न्याय अधिकारी डॉक्टर पवन पूनिया के सानिध्य में दीपिका नर्सरी के मालिक होशियार सिंह के देखरेख में लगाकर इस सीजन की शुरुआत की गई अभी बरसात की सीजन जैसे-जैसे आएगी वैसे-वैसे जिले में महावीर इंटरनेशनल का वृक्षारोपण जारी रहेगा ।

आज के कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया, mif नितिन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष  डॉ नीरू खींचा, संरक्षक डॉ जेपी बुगालिया, उपाध्यक्ष विरा शकुंतला पुरोहित, सचिव पुष्कर जांगिड़, विनोद कुमार रोहिल्ला, गोविंद कुमावत, मदन सिंह प्रेमी, वासुदेव शर्मा, विद्या अग्रवाल, CA मनीष अग्रवाल, नीतू अग्रवाल एवं दीपिका नर्सरी के वर्कर्स उपस्थित थे।

Related Articles