सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई का निधन:पैतृक गांव नालपुर में हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मणिपुर में थी तैनाती
सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई का निधन:पैतृक गांव नालपुर में हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, मणिपुर में थी तैनाती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के नालपुर गांव में सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई का बीमारी के कारण गुरुवार को निधन हो गया। उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट नेमीचंद ने बताया कि खेतड़ी थाना क्षेत्र की नालपुर निवासी हरीश कुमार सिंघल (45) पुत्र मांगीलाल सीआरपीएफ में 32 वी बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वह मणिपुर में पदस्थापित थे। तीन दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर जयपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान हरीश कुमार सिंघल का निधन हो गया।

एएसआई हरीश कुमार ने वर्ष 1994 मे सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के रूप में ज्वाइन किया था। इनका विवाह भी नौकरी लगने के कुछ समय बाद 1997 में बुहाना तहसील के चुड़ीना निवासी मंजू देवी से हुआ था। हरीश कुमार सिंघल के तीन बेटा व एक बेटी है। बेटी दीपिका, बेटा निखिल, नरवीर व रक्षित पढ़ाई करते है।
एएसआई जवान हरीश कुमार का निधन होने की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम सा मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जब उनकी पार्थिव देह गांव में पंहुची तो युवाओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई। सहायक कमांडेंट नेमीचंद ने बताया कि एएसआई हरीश कुमार सिंघल बहुत ही होनहार और बहादुर जवान के रूप में कार्य करते थे। वह उच्च अधिकारियों की ओर से दिए जाने वाले टास्क को लगन व मेहनत के साथ पूरा करते थे। उनके निधन होने से सीआरपीएफ को काफी गहरा आघात लगा है। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।
एएसआई हरीश कुमार सिंघल को बड़े बेटे निखिल ने मुखाग्नि देकर अपने पिता को नमन किया। इस मौके पर डॉ. रामनिवास सिंघल, दलीप सिंह गोठवाल, सरपंच विजय सिंह, विष्णदत सिंघल, जुगलाल, एसडीएम सविता शर्मा, मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत, सरजीत सिंह, बाबूलाल, पृथ्वीपाल सिंह, सतेंद्र चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।