[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर लाने व काटली को बचाने 7वें दिन भी धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना नहर लाने व काटली को बचाने 7वें दिन भी धरना

यमुना नहर लाने व काटली को बचाने 7वें दिन भी धरना

जसरापुर : यमुना नहर का पानी शीघ्र लाने के लिए पुरानी डीपीआर मंजूर करने, काटली नदी को पुनर्जीवित करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2023 फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में लोयल बस स्टैंड पर किसानों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा।

धरने की अध्यक्षता राजेंद्र शर्मा ने की। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में कार्य राशि का आवंटन न करके पुनः डी पी आर बनाने की घोषणा करके शेखावाटी की जनता के साथ छल किया है।

धरने को कामरेड रामचंद्र कुलहरि के अलावा सुबेदार शीशराम, हवलदार रोतास काजला, हंसराम लांबा, पंकज बेरवाल, शंकर योगी, दुलीचंद, मनोहर गुर्जर, डाक्टर जीतु, सुरेश बेरवाल, रोतास बेरवाल,सुरेश मेघवाल, मदन सिंह राजपूत, राजेंद्र शर्मा, बहादुर सिंह राजपुत, कैलाश सैनी आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया।

Related Articles