बजट में खेतड़ी क्षेत्र के विकास की घोषणा पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया
बजट में खेतड़ी क्षेत्र के विकास की घोषणा पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया

जसरापुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि झंडूराम गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बजट में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 74.50 करोड़ के बजट की घोषणा पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का आभार जताया। ग्रामीणों ने मेहाड़ा के साथ ही जसरापुर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कराने की मांग की। गांव की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 12 हजार थी और वर्तमान में आबादी करीब 20-25 हजार के लगभग है। सीएचसी में क्रमोन्नत होने पर जसरापुर, खरकड़ा, लोयल, चारावास, ढाणी बाढ़ान, मानोता जाटान, देवता आदि ग्रामीणों को इलाज की सुविधा मिलेगी।
विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को याद दिलाया कि जसरापुर के केजड़ीवाल गेस्ट हाउस में 25 अप्रैल 2024 को उनके सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों ने पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नति की मांग की थी और विधायक ने क्रमोन्नत कराने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन बुधवार को पेश बजट में इसकी घोषणा नहीं की गई। छगनलाल शर्मा, सांवतराम जांगिड़, डॉ. गिरधारी लाल पांडे, रामावतार स्वामी, रमाकांत पुजारी, सलीम चोपदार, रामस्वरूप नायक, गिरधारी लाल पुजारी, रफीक चोपदार, सत्यनारायण कुमावत, सुभाष चंद्र कटारिया, सिराजुद्दीन चोपदार, रंजीत योगी, पुरुषोत्तम पुरोहित, बृजलाल धानिया, शंकर लाल बोहरा, कृष्ण कुमावत, पवन जांगिड़, जयचंद टेलर, राधेश्याम धानिया, भाताराम जांगिड़, रघुवीर कुमावत, रामचंद्र कुमावत, भगवाना राम गुर्जर, महेंद्र सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे। जसरापुर. पीएचसी के सामने एकत्र हो विधायक का आभार जताते ग्रामीण।