कार ने मारी बाइक को टक्कर:हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल, एक को किया रेफर
कार ने मारी बाइक को टक्कर:हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल, एक को किया रेफर

पचेरीकलां : पचेरीकलां टोल टैक्स के पास गुरुवार दोपहर को एक स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर किया गया है। हादसे में घायल ठिंचौली निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई राज उर्फ राजू, साथी पंकज के साथ बाइक पर पचेरीकलां किसी काम से जा रहे थे।
इस दौरान जब वह पचेरीकलां टोल टैक्स के पास पंहुचे तो सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर ही गिर गए, जिससे उनको चोंटे आई है। हादसे के दौरान आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा भीड़ लग गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे चिरानी निवासी रामनिवास लादी ने अपनी गाड़ी रोककर घायलों को गाड़ी में बैठाया तथा घायलावस्था में सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान अस्पताल की इमरजेंसी टीम की ओर से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान हादसे में घायल राज उर्फ राजू (17) पुत्र प्रदीप कुमार के सिर में चोट लगने से हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। जबकि हादसे में घायल सुनील कुमार व पंकज का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस ने अस्पताल में पंहुच कर घटना की जानकारी जुटाई। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए झुंझुनूं भेजा गया है। घायलों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।