अनिता सैनी निराधनू ने हासिल की सी.ए. की डिग्री
अनिता सैनी निराधनू ने हासिल की सी.ए. की डिग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : निराधनू गाँव की अनिता सैनी ने सी.ए. की डिग्री हासिल की है । अनिता पूरे परिवार में पहली लड़की है जिसने सी.ए. किया है । सैनी बचपन से ही होनहार थी उसने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निराधनू में कक्षा बाहरवी में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । सैनी ने तीन साल लगातार जयपुर में रहकर पढ़ाई की व अपनी सफ़लता का श्रेय अपने पिता रणजीत सैनी, माता सावित्री देवी व भाई राजवीर सैनी को दिया । सैनी माली संस्था मण्डावा ब्लॉक के महामंत्री संजय सैनी निराधनू ने सैनी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बेटियों को हमेशा उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करना चाहिए ताकि वे परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें ।