विश्व जनसंख्या दिवस पर किया पौधारोपण : पर्यावरण सरंक्षण समय की आवश्यकता : अनुसुईया
विश्व जनसंख्या दिवस पर किया पौधारोपण : पर्यावरण सरंक्षण समय की आवश्यकता : अनुसुईया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कार्यालय परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाकर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में नीम, आंवला, आम, शहतूत, मौलसरी, अंजीर, जामुन, गुलमोहर सहित विभिन्न सजावटी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
सी. ओ. कालावत ने कहा कि आज विश्व में जनसंख्या की नहीं पौधों की आवश्यकता है, अतः विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रण लेना चाहिए कि हमें बच्चों की नहीं पौधों की लाइन लगानी चाहिए, जिससे हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर हो सके।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान मेरा पौधा मेरा गमला अभियान के तहत स्काउट, गाइड एवं यूनिट लीडर्स ने भी पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया।
सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जिले भर में 253 इको क्लब विद्यालयों द्वारा, स्काउट्स गाइड्स द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है तथा पर्यावरण जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज कर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए अधिकाधिक पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।