[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने विधायक गुर्जर पर अवैध आयरन व खनन को लेकर लगाएं आरोप, सैकड़ों लोगों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने विधायक गुर्जर पर अवैध आयरन व खनन को लेकर लगाएं आरोप, सैकड़ों लोगों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन, रैली निकालकर की नारेबाजी, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : राजस्थान विधानसभा में हाल ही खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए एडीजी के भाई पर नियम विरुद्ध क्रेशर चलाने का आरोप लगाया था। इसके विरोध में सोमवार को एडीजी के भाई मनोज कुमार घुमरिया के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने बस स्टैंड से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली।

विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। इसमें खेतड़ी में हो रहे अवैध खनन की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई है।

मनोज घुमरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक पर लगाए अवैध आयरन व बजरी खनन के आरोप

इस दौरान मनोज घुमरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर खेतड़ी विधायक पर आरोप लगाए कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल के संरक्षण में नियमित रूप से अवैध आयरन, पत्थर व बजरी खनन कार्य चल रहे हैं। इनमें उनके निजी सहयोगी व रिश्तेदार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने आरोप लगाया था कि मेरे पास हजारों डंपर है। जबकि मेरे पास मात्र 94 डंपर है। में 25 वर्षों से इस क्षेत्र में व्यवसाय कर रहा हूं। लेकिन खनिज विभाग, राज्य सरकार, उच्चत्तम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रहा हूं।

विधायक ने मेरे पर सारे आरोप राजनीतिक प्रतिद्वंता के कारण लगाए हैं। ऐसे में खेतड़ी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर मुख्यमंत्री स्पेशल टीम भेजकर जांच करवाएं। जो व्यक्ति दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। खेतड़ी में हों रहें अवैध खनन की सूची भी उन्होंने ज्ञापन के साथ दी।

इसमें बताया कि रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत की ढाणी लिकायता वाली में तथा जमालपुर की ढाणी टीला वाली में आयरन का अवैध खनन हो रहा है। कांकरिया के काटली नदी के लगते गांव जोधपुरा की सीमा तक तथा बसई नदी में, ढाणी मोरनाला सिहोड से नदी, दूधवा दलौता नदी व सिहोड से डाबला की तरफ जाने रास्ते पर हो रहा अवैध बजरी खनन, कालोटा में बड़ाऊ माधोगढ़ रोड पर तथा खेतड़ी के तीजों वाला बांध के पीछे वन विभाग की भूमि में हो रहे अवैध पत्थर खनन कार्य की जांच करवाई जाए। इन सभी अवैध खनन कर्ताओं के इतने हौसले बुलंद है की संबंधित विभागों के अधिकारी भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कार्रवाई करने की कोई शिकायत करते हैं तो वह कहते थे कि हमारे ऊपर, ऊपर से दबाव है तथा अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है।

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर शंकर सिंह सेफरागुवार, लक्ष्मी नारायण मीणा, कंवर सिंह यादव, हवलदार राजेश यादव, धन सिंह बांगड़वा, विक्रम सिंह शेखावत, अकबर खान, पितराम मेहरा, सांवल राम यादव, खेमचंद यादव, नाथूराम सैनी, रुडमल सैनी, नरेश कांकरिया, जगदीश सैनी, मनीराम, मुकुंदा राम सैनी, सुरेंद्र फौजी, बलबीर मीणा, रोहतास मीणा, विक्रम सिंह राजपूत, जनन सिंह शेखावत, राजेश जलन्द्रा रोताश चोपड़ा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

इनका कहना है-

मैंने अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। घुमरिया खुद के अवैध कार्य छुपाने के लिए मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। ~ धर्मपाल गुर्जर, खेतड़ी विधायक

Related Articles