[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी:केस वापस नहीं लेने पर युवक को बंधक बनाकर लाठी-सरियों से पीटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी:केस वापस नहीं लेने पर युवक को बंधक बनाकर लाठी-सरियों से पीटा

हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी:केस वापस नहीं लेने पर युवक को बंधक बनाकर लाठी-सरियों से पीटा

पाली : पाली में हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने एक युवक को बंधक बनाकर लाठी-सरियों से बुरी तरह पीटा। जिससे उसकी बॉडी पर जगह-जगह मारपीट के निशान बन गए। हिस्ट्रीशीटर पीड़ित के भाई की ओर से उसके खिलाफ करवाए गए मुकदमें में राजीनामा नहीं करने से नाराज था। मंगलवार को पीड़ित को गोद में उठाकर उसके परिजन पाली पहुंचे। एसपी से मिले और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मारपीट में जितेन्द्र की बॉडी पर पड़े निशान।
मारपीट में जितेन्द्र की बॉडी पर पड़े निशान।

पाली एसपी को ज्ञापन सौंप चाणौद गांव (सुमेरपुर) निवासी जितेन्द्र पुत्र बाबूलाल घांची ने बताया कि 8 जुलाई को वह अपने दोस्त साली गांव निवासी मुकेश पुत्र चतराराम मेघवाल के साथ उसकी बहन से मिलने डरी गांव गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे वापस रवाना हुए। जैसे ही बाइक से डरी-भावनगर के बीच हैप्पीसिंह और हन्नीसिंह की होटल के पास पहुंचे तो दोनों ने उनकी बाइक रूकवाई। उसे जबरदस्ती होटल में ले गए और बांधकर पाइप व डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान 8 से 10 और लोग भी उनके साथ होटल में थे। आरोप है कि जेब में रखे 16 हजार रुपए और सोने की चैन भी आरोपियों ने छीन ली।

मारपीट में जितेन्द्र की बॉडी पर पड़े निशान।
मारपीट में जितेन्द्र की बॉडी पर पड़े निशान।

दोस्त की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
ज्ञापन में पीड़ित ने बताया कि उसके दोस्त मुकेश ने घटना की जानकारी उसके भाई हड़मत को फोन कर दी। हड़मत ने 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिस पर मणिहारी चौकी से तीन पुलिसकर्मी पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों को बचाने के लिए एक कांस्टेबल ने जबरदस्ती उसे शराब पिलाई। और रोजनामचा रपट में युवक के बारे में शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया। बदमाशों की ओर से अमानवीय तरीके से की गई पिटाई के कारण चाणौद गांव का पीड़ित जितेंद्र घांची पुत्र बाबूलाल को परिजन गोद में उठा कर एसपी ऑफिस पहुंचे। सारी कहानी बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने और बदमाशों की तलाश के लिए ग्रामीण सीओ रतन देवासी के नेतृत्व में टीमें गठित करने के निर्देश दिए।

पहले युवक के बड़े भाई को पीटा
रिपोर्ट में पीड़ित जितेन्द्र घांची ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसे भाई हड़मत को भी इसी तरह बुरी से पीटा था। जिसका केस चल रहा है। वह केस वापस लेने और राजीनामा करने का आरोपी दबाव डाल रहे है। इसी रंजिश में आरोपियों ने 8 जुलाई को उसे बंधक बनाकर पीटा।

हिस्ट्रीशीटर पर 9 केस
बता दे कि डरी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर पुष्पेंद्रसिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी एक्ट, शराब तस्करी व बजरी खनन जैसे अपराध में 9 केस दर्ज है। आरोपी डरी-गोदावास की नदियों से अवैध खनन कर बजरी का परिवहन करता है।

Related Articles