[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तांत्रिक ने युवक को घसीटकर हवन कुंड में फेंका:यूट्यूब पर वीडियो देखकर पहुंचे थे; एक हाथ और पैर बुरी तरह जले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़डीडवानाराजस्थानराज्य

तांत्रिक ने युवक को घसीटकर हवन कुंड में फेंका:यूट्यूब पर वीडियो देखकर पहुंचे थे; एक हाथ और पैर बुरी तरह जले

तांत्रिक ने युवक को घसीटकर हवन कुंड में फेंका:यूट्यूब पर वीडियो देखकर पहुंचे थे; एक हाथ और पैर बुरी तरह जले

डीडवाना : यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर इलाज कराने पहुंचे युवक को कथित तांत्रिक ने हवन कुंड में फेंक दिया। युवक चिल्लाते हुए बाहर निकाला। आग से युवक एक हाथ-पैर जल गए। मामला कुचामन-डीडवाना के जायल के नजदीक कठोती गांव का है।

पीड़ित प्रशांत (25) ने बताया- वह अजमेर में बस स्टैंड के पास रहता है। कुछ दिनों से वह यूट्यूब पर सुरेंद्र बेड़ा नाम के तांत्रिक का वीडियो देख रहा था। इसने वीडियो बनाया था कि वह लोगों की परेशानियों को दूर कर देता है। मैं अपने बाएं हाथ में दर्द की समस्या से जूझ रहा था। मेरा हाथ काम नहीं कर रहा था। वीडियो को देखकर मैं अपनी बहन मनीषा के साथ कठोती गांव में बने तांत्रिक के धाम पर पहुंचा। जहां शिव भगवान और मां काली की प्रतिमा थी। वहां हमें सुरेंद्र बेड़ा मिला।

डीडवाना बांगड़ अस्पताल में प्रशांत इलाज करवाने के बाद एंबुलेंस से अजमेर रवाना हुआ।
डीडवाना बांगड़ अस्पताल में प्रशांत इलाज करवाने के बाद एंबुलेंस से अजमेर रवाना हुआ।

प्रशांत ने बताया- आधी रात को तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र करना शुरू किया। बड़े-बड़े अग्नि कुंड जलाए। चारों तरफ धुआं उठ रहा था। उसने मुझे पहले तो अग्नि कुंड के पास बैठाकर मंत्र पढ़े। इसके बाद अचानक बाल पकड़ कर घसीटते हुए अग्नि कुंड में फेंक दिया।

प्रशांत की बहन मनीषा ने बताया- तांत्रिक ने जब भाई को कुंड में फेंका तो हम चिल्लाए कि ये क्या कर रहे हो। इस पर सुरेंद्र बेड़ा ने कहा कि उसे कुछ नहीं होगा। उस पर ऊपरी हवा है। इसकी समस्या और परेशानियां जल जाएंगी, लेकिन प्रशांत चिल्लाता हुआ बाहर निकला। वो झुलस गया था।

सुरेंद्र बेड़ा ने गांव में अघोरी धाम नाम से एक ठिकाना बनाया हुआ है। जहां वो तंत्र-मंत्र करते हुए अपनी वीडियो बनाता है।
सुरेंद्र बेड़ा ने गांव में अघोरी धाम नाम से एक ठिकाना बनाया हुआ है। जहां वो तंत्र-मंत्र करते हुए अपनी वीडियो बनाता है।

मनीषा ने बताया- मैंने सुरेंद्र बेड़ा से भाई का इलाज करवाने से मना कर दिया। हम उसी समय वहां से निकल गए। हमने उस गांव में जैसे-तैसे रात बिताई। भाई प्रशांत बेहोश पड़ा था। गांव के कुछ लोगों ने 7 किलोमीटर दूर खुनखुना थाना क्षेत्र के बांठड़ी गांव के बस स्टैंड पर छोड़ दिया।

लोगों ने एंबुलेंस की मदद से डीडवाना शहर के राजकीय बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर डीडवाना थाने से टीम अस्पताल पहुंची और पूरी जानकारी ली।

सुरेंद्र रात के समय भगवान शिव और मां काली की बड़ी प्रतिमा के सामने पूजा-पाठ करता है।
सुरेंद्र रात के समय भगवान शिव और मां काली की बड़ी प्रतिमा के सामने पूजा-पाठ करता है।

हेड कॉन्स्टेबल छगनलाल ने बताया- सोमवार दोपहर 2 बजे इस मामले की सूचना मिली थी। प्रशांत अपनी बीमारी का इलाज करवाने तांत्रिक के पास पहुंचा था। उसे हवन कुंड में फेंक दिया। पीड़ित या उसके परिजनों से लिखित शिकायत मिलेगी तो हम कार्रवाई करेंगे।

Related Articles