महिलाओं ने शराब ठेका बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन:बोलीं- अश्लील कमेंट करते हैं शराबी, पुलिस ने शिफ्ट करने का दिया आश्वासन
महिलाओं ने शराब ठेका बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन:बोलीं- अश्लील कमेंट करते हैं शराबी, पुलिस ने शिफ्ट करने का दिया आश्वासन

सीकर : सीकर जिले के गांव सेवद बड़ी में आबादी कॉलोनी में चल रहे शराब ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाएं शराब की दुकान को बंद कर धरने पर बैठ गई और जमकर हंगामा किया।

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ठेके को बंद करवा कर जल्द ही एक अगस्त को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने शराब ठेका नहीं हटाया तो वे खुद ठेके को यहां से हटा देंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि सीकर-सालासर रोड पर हजारों की संख्या में पैदल यात्री सालासर, खाटूश्यामजी व जीणमाता आते हैं। श्रद्धालुओं को शराब ठेके से परेशानी होती है।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि बस्ती के नजदीक शराब ठेका होने के कारण यहां हर समय शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और वे लोग शराब पीकर आपस में झगड़ा करते हैं। असामाजिक तत्व आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर भी कमेंट करते हैं। जिसके कारण महिलाएं खुद को असहज महसूस करती हैं। शराब ठेका यहां से हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई है लेकिन आज तक प्रशासन ने इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण ग्रामीणों को आज मजबूरन विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा।