[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहर झुंझुनूं जय पहाड़ी के मुख्तार हजरत सूफी असगर अली शाह, हमारे पेशवा सरकार हजरत सूफी असगर अली शाह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहर झुंझुनूं जय पहाड़ी के मुख्तार हजरत सूफी असगर अली शाह, हमारे पेशवा सरकार हजरत सूफी असगर अली शाह

शहर झुंझुनूं जय पहाड़ी के मुख्तार हजरत सूफी असगर अली शाह, हमारे पेशवा सरकार हजरत सूफी असगर अली शाह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : हिंदू मुस्लिम आस्था की प्रतीक झुंझुनू जय पहाड़ी शहर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सूफी असगर अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह नक्शबंदी अबुल उलाई मौहतरम जनाब आप तमाम अकीदत मंदो को इतला दि जाती‌ है की हजरत सूफी असगर अली शाह नक्शबंदी अबुल उलाई रह o जय पहाड़ी दरगाह में हजरत सूफी मोहम्मद इदरीश शाह साहब की सरपरस्ती में तारिख 2 मोहर्रम 1445 हिजरी मुताबिक 09 जुलाई 2024 बरोज मंगलवार को फातिहा खानी है। असर की नमाज के बाद शाम को 5:00 बजे बाद होगी लिहाजा आप हजरात से गुजारीस है की फातिहा में शिरकत करे और सबाब हासील करे मैं आपसे आमद की दिली गुजारिश है इस मुकदस और शानदार तकरीब में शिरकत की आप हजरत को दावत दी जाती है इसी मौके पर फातिया खानी होने के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार और एमडी चोपदार राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन राजस्थान सरकार हजरत सूफी असगर अली शाह जय पहाड़ी में चद्दर पेश करेंगे।

Related Articles