[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप-बाइक की भिड़ंत, महिला के 2 टुकड़े हुए:बेटा उछलकर 40 फीट दूर गिरा; मौके पर ही दम तोड़ा; बाइक में लगी आग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिकअप-बाइक की भिड़ंत, महिला के 2 टुकड़े हुए:बेटा उछलकर 40 फीट दूर गिरा; मौके पर ही दम तोड़ा; बाइक में लगी आग

पिकअप-बाइक की भिड़ंत, महिला के 2 टुकड़े हुए:बेटा उछलकर 40 फीट दूर गिरा; मौके पर ही दम तोड़ा; बाइक में लगी आग

सरदार शहर : घर का सामान खरीदने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि महिला के शरीर के 2 टुकड़े हो गए। बेटा भी उछलकर 40 फीट दूर जा गिरा। उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान बाइक में भी आग लग गई। हादसा चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में हुआ।

टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। प्रदीप करीब 40 फीट दूर जाकर गिरा।
टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। प्रदीप करीब 40 फीट दूर जाकर गिरा।

घर से 5 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
सरदारशहर थाने के हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने बताया- बंधनाऊ गांव निवासी कृष्णा देवी (47) पत्नी प्रभुराम सारण और उनका बेटा प्रदीप कुमार सारण (22) रविवार सुबह 11 बजे बाइक पर सरदारशहर जा रहे थे। मां-बेटा घर का सामान लेने निकले थे। गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि बीकानेर हाईवे पर सवाई और बंधनाऊ गांव के बीच सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में कृष्णा देवी के शरीर के 2 टुकड़े हो गए। उनका कमर से नीचे का हिस्सा पिकअप में भरी ईंटों पर रह गया और ऊपर का हिस्सा हाईवे के साइड में करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा। टक्कर के बाद प्रदीप भी 40 फीट दूर जाकर गिरा। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान बाइक में भी आग लग गई।

कृष्णा देवी के शरीर के दो टुकड़े हो गए। कमर से नीचे का हिस्सा पिकअप में रह गया और ऊपर का हिस्सा करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा।
कृष्णा देवी के शरीर के दो टुकड़े हो गए। कमर से नीचे का हिस्सा पिकअप में रह गया और ऊपर का हिस्सा करीब 30 फीट दूर जाकर गिरा।

हादसे के बाद फरार हो गया पिकअप ड्राइवर
हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने बताया- हादसे के तुरंत बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरदारशहर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

ग्रामीण परमेश्वर लाल सारण ने बताया- पिकअप सरदार शहर की तरफ से 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आ रही थी। अचानक पिकअप ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिकअप भी हाईवे से नीचे उतर गई।

कृष्णा देवी और प्रदीप कुमार के शवों को पिकअप में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन और ग्रामीण।
कृष्णा देवी और प्रदीप कुमार के शवों को पिकअप में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन और ग्रामीण।

परिवार में अब पिता अकेला रह गया
ग्रामीणों ने बताया कि प्रभुराम सारण खेती-बाड़ी करता था। उसकी पत्नी और बेटा भी उसके काम में मदद करते थे। मां-बेटे की मौत के बाद अब परिवार में सिर्फ प्रभुराम बच गया है।

Related Articles