[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन दिवसीय भारत सोलर कॉम्पोनेंट्स एक्सपो शुरू:लगभग 80000 करोड़ के नए बिजनेस का अनुमान, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने किया उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तीन दिवसीय भारत सोलर कॉम्पोनेंट्स एक्सपो शुरू:लगभग 80000 करोड़ के नए बिजनेस का अनुमान, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय भारत सोलर कॉम्पोनेंट्स एक्सपो शुरू:लगभग 80000 करोड़ के नए बिजनेस का अनुमान, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने किया उद्घाटन

जयपुर : राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय भारत सोलर कंपनोनेंट एक्स्पो की शुरुआत शनिवार से हुई। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यह एक्सपो 8 जुलाई तक चलेगा। एक्सपो का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने फीता काट कर किया। एक्सपो में सोलर उत्पादन के सभी उपकरण एक छत के नीचे प्रदर्शित किए गए हैं। तीन दिवसीय एक्सपो में देश विदेश की कई कंपनियां शामिल हो रही है। एक्सपो के पहले दिन वीकेंड के कारण विजीटर्स की अच्छी रौनक रही।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा- राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से राजस्थान में सोलर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कदम बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में गर्मी ज्यादा पड़ती है और यहां बिजली की बहुत जरूरत होती है। उतनी बिजली हर किसी को उपलब्ध भी नहीं होती है। इन सभी को देखते हुए प्रदेश में सोलर एनर्जी को लेकर तेजी से काम हो रहा है और जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

एक्सपो में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के साथ कई एक्सपर्ट शामिल हुए।
एक्सपो में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के साथ कई एक्सपर्ट शामिल हुए।

वहीं राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया- कुसुम योजना में 20000 मेगावाट बिज़ली उत्पादन का लक्ष्य है। जिससे राजस्थान में लगभग 80000 करोड़ के नए बिजनेस के होने का अनुमान है। ऐसे में एक्सपो में कुसुम योजना में अधिकृत ईपीसी, एमएसएमई, सोलर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को एक छत के नीचे लाने का काम किया है। उन्होंने बताया एक्सपो अपने आप मे एक अलग तरह का है, जिसका मुख्य आकर्षण सोलर पेनल मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ सोलर प्रोजेक्ट मे काम आने वाले सभी कंपोनेंट जैसे ट्रांसफार्मर, केबल जैसे 14 कंपोनेंट के राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बढ़ावा देना है।

बिजनेस जा रहा राजस्थान से बाहर
बंसल ने बताया कि राजस्थान मे इंडस्ट्री से जुड़े हुए ईपीसी, सरकारी, गैर सरकारी सोलर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले अधिकतर लोगों को सोलर कंपोनेंट में मैन्युफैक्चर सर्च करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे अधिकतर राजस्थान का ये बिजनेस बाहर चला जाता था। इस परेशानी को ध्यान में रखकर या राजस्थान का फर्स्ट सोलर कंपोनेंट एक्सपो “भारत सोलर कंपोनेंट एक्सपो” फायदेमंद होगा। एक्सपो में ट्रांसफॉर्मर कंपनियां, केबल मैन्युफैक्चरिंग, स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग, एल्युमिनियम फ्रेम कंपनी, पेनल मैन्युफैक्चरिंग, मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग आदि कंपोनेंट प्रदर्शित किए गए हैं।

सौर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए बैंकरों से बात करें पर एक टॉक शो भी हुआ। जिसका उद्देश्य सौर परियोजना योजना के संभावित लाभार्थियों और अग्रणी भारतीय बैंकों और एनबीएफसी के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना था। एक्सपो में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, सीईओ नितिन अग्रवाल, कलर एन डिजाइन के चेयरमैन अमित परनामी मौजूद रहे।

Related Articles