मुक्तिधाम में ग्रामीणों ने लगाए 700 पौधे
मुक्तिधाम में ग्रामीणों ने लगाए 700 पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : ताजसर गांव में आज ग्रामीणों ने 700 पौधे लगाए गांव के सरपंच रामनिवास सिनसिनवार ने बताया गांव के युवा वृक्षारोपण में भागीदारी निभाते हैं। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपंच रामनिवास सिनसिनवार, ग्राम सहायक लालचंद गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी अमित सियाग, अनिल सिनसिनवार, ओमप्रकाश सिनसिनवार, जयप्रकाश, अमित, पवन, कमलेश, वीरेंद्र मीणा, जीतेन्द्र मीणा, बुद्धमल मेघवाल, भंवरलाल नायक, बुद्धमल नायक, श्याना देवी, गौरा देवी, कपिल देव, योगेश खायलिया, विनय कुमार आदि ग्रामवासीयों ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सहयोग दिया।