[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वेट वी विल फाइट वसुंधरा राजे के बयान से सियासी पारा चढ़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वेट वी विल फाइट वसुंधरा राजे के बयान से सियासी पारा चढ़ा

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

लगता है राजस्थान भाजपा में कुछ ठीक नहीं चल रहा है । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच चल रहे छतीश के आंकड़े से कोई अनभिज्ञ नहीं है । शांत चल रहे भाजपा रूपी तालाब में किरोड़ीमल मीणा के इस्तीफे के बाद वसुंधरा राजे का पत्थर रुपी बयान वेट वी विल फाइट ने तालाब के पानी में हलचल मचा दी है । किरोड़ीमल मीणा का इस्तीफा देंगे तो उसका यह कारण नहीं था कि भाजपा तीन लोकसभा सीट हार गई बल्कि किरोड़ीमल मीणा भजनलाल शर्मा सरकार में उपेक्षित महसूस कर रहे थे व इस्तीफा देने का मौका ढूंढ रहे थे क्योंकि मीणा खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार मानते थे ।

मीणा के इस्तीफे की गूंज अभी शांत ही नहीं हुई थी कि मिडिया में वसुंधरा राजे के बयान ने हलचल मचा दी । सियासत के जानकारों की मानें तो वसुंधरा राजे ने संकेत दे दिए कि आगामी विधानसभा उपचुनावो में कोई बड़ा खेला करने वाली है । किरोड़ीमल मीणा के इस्तीफे के बाद वसुंधरा राजे कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई । मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधानसभा गलियारे में वेट वी विल फाईट वाला बयान देकर भाजपा को सकते में डाल दिया है ।

मीणा के इस्तीफे के बाद वसुंधरा राजे गुट सक्रिय हो गया है क्योंकि किरोड़ीमल मीणा के रूप में उन्हें एक नया मोहरा मिल गया है । विदित हो किरोड़ीमल मीणा का भाजपा में वरिष्ठ स्थान है । उस वरिष्ठता की वरीयता को नजर अंदाज करते हुए ग्रामीण पंचायत राज विकास मंत्रालय दो टुकड़ों में बांटकर उन्हें दिया गया । उससे खफा मीणा खुद को असहज महसूस कर रहे थे ।

काफी समय के अंतराल के बाद वसुंधरा राजे का यह दूसरा बड़ा राजनीतिक बयान था । एक बयान में उन्होंने कहा था कि आज लोग उसी अंगुली को पज्ञले काटते हैं जिसे पकड़ कर वो चलना सीखते हैं । विदित हो कभी ओम बिरला की नजदिकियां व राजेन्द्र राठौड़ को वसुंधरा मुख्यमंत्री होते नंबर दो माना जाता था आज दोनो वसुंधरा राजे के कट्टर विरोधी है ।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सियासी हलचल से यही संकेत मिलते हैं कि राजस्थान भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है । अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि मीणा का इस्तीफा व वसुंधरा राजे के बयानो से क्या उठा पटक देखने को मिलती है या केवल बयान हवा हवाई होकर रह जायेंगे ।

Related Articles