[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण

चूरू : दी चूरू सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि., चूरू में 102वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान सहकारिता विभाग एवं सहकारिता के विभिन्न संगठनों द्वारा सहकारिता के बारे में विस्तृत परिचर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सारस्वत ने की। केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक मदन लाल शर्मा ने सहकारिता की मूल भावना ‘एक सब के लिए और सब एक के लिए’ पर विस्तृत प्रकाया डालते हुए बताया कि बैंक द्वारा शहरी एवं ग्राम के सभी वर्गों को सहकारिता से जोड़ कर लाभान्वित किया गया है लेकिन फिर भी इस दिशा में बहुत काम किया का सकता है।

विशिष्ट अतिथि फतेहचन्द सोती ने सहकारिता के क्षेत्र में किये जाने वाले नवाचारों के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। सुभाष जांगिड़ ने सहकारिता के परिलाभों के बारे में जानकारी देते हुए विचार व्यक्त किये। योगेश तिवाड़ी ने मंच का संचालन किया। इस आयोजन में सहकारिता से जिला उपभोक्ता सहकारी होलसेल भण्डार के अधिकारी राजेन्द्र कुमार ठठेरा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित आरजीएचएस के बारे में विस्तार से बताया।

बैंक के मुख्य प्रबंधक सर्वेश वर्मा द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में बैंक के विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। आयोजन में विभिन्न सहकारी संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी ठाकुरमल शर्मा, अध्यक्ष जिला ओलंपिक खेल संगठन, सुभाष जांगिड़, फतेह चंद सोती, नरेन्द्र काछवाल एवं बैंक के कार्मिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles