सरकारी स्कूल में महिला टीचर का हंगामा, VIDEO:हेड मास्टर की कॉलर पकड़ी, सरपंच को धमकी दी; 1 दिन पहले देसी कट्टा दिलाने के लिए कहा
सरकारी स्कूल में महिला टीचर का हंगामा, VIDEO:हेड मास्टर की कॉलर पकड़ी, सरपंच को धमकी दी; 1 दिन पहले देसी कट्टा दिलाने के लिए कहा

अलवर : अलवर जिले के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने हंगामा कर दिया। स्कूल के हेड मास्टर ने उसे ऐसा करने से रोका तो महिला टीचर ने उनकी कॉलर पकड़ ली। हंगामा बढ़ा तो ग्रामीण और सरपंच भी स्कूल में पहुंचे। महिला टीचर ने सरपंच के साथ भी अभद्रता की। महिला टीचर ने 1 दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कट्टा दिलाने की बात कही थी। मामला मालाखेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंगला जोगी का है।

हेड मास्टर का आरोप- रोका तो कॉलर पकड़ी
हेड मास्टर रामनिवास यादव ने बताया- लक्ष्मणगढ़ के इसवाना गांव की रहने वाली ममता मीणा स्कूल में ग्रेड थर्ड टीचर है। वह तलाकशुदा है। आज सुबह सवा 8 बजे ममता अपनी कार से स्कूल पहुंची थी। स्कूल आने पर स्टाफ ने उसे नमस्ते किया तो वह थूक कर उसका जवाब देने लगी। जब उसे टोका तो कहने लगी तुम सभी इसी लायक हो।
यादव ने बताया कि इसके बाद मैंने उसे टोका तो झगड़ा करने लगी और मेरी कॉलर पकड़ ली। इसके बावजूद भी उसे समझाने का प्रयास लिया, लेकिन वह हंगामा करती रही। इसके बाद वह स्कूल की एक टीचर प्रिया शर्मा से भिड़ गई। कहा- तेरा यहां आना छुड़वा दूंगी। यादव ने बताया- हंगामा देख सरपंच इमरान खान और विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) अध्यक्ष हरिओम सिंह समेत ग्रामीण स्कूल में पहुंचे। उन्होंने कविता मीणा को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
स्कूल स्टाफ को आए दिन धमकी देती है महिला टीचर
स्कूल के स्टाफ ने बताया- टीचर ममता मीणा आए दिन स्टाफ के साथ अभद्रता करती। वह आए दिन धमकी देती है और बार-बार थूक कर कहती है- ये तो गया, ये भी गया। शनिवार को हंगामे के दौरान इसका वीडियो बना लिया।
- टीचर ममता मीणा को लेकर कई बार ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने शिकायत की है। आज उन्होंने जमकर हंगामा किया। जो सामने आया उससे अभद्रता की। ~ इमरान खान सरपंच, सालपुर ग्राम पंचायत
राजनीतिक रसूख की धमकी दी
सालपुर ग्राम पंचायत सरपंच इमरान खान ने बताया- रोज-रोज हो रहे हंगामे के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान आ रहा था। शनिवार सुबह हंगामा हुआ तो हम स्कूल आए। करीब 20 मिनट तक उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। उल्टा मुझसे ही अभद्रता करने लगी। कहा- सरपंच कौन होता है मुझे आदेश देने वाला। वह कहती रही कि सरकार उसकी जेब में है। सीएम भजनलाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अच्छे से जानती है। कांग्रेस के लोग भी उसकी जेब में हैं। वह हेड मास्टर का भी कहना नहीं मानती।
मैडम ने कट्टा दिलवाने के लिए कहा था
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता ने बताया- एक दिन पहले शुक्रवार को ममता मैडम आंगनबाड़ी केंद्र आई थी। इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि कविता गांव में मुझे किसी से कट्टा दिलवा दे। मुझे किसी को मारना है और मरना है।
- एक दिन पहले मैडम ने आकर मुझसे कट्टा दिलवाने की बात कही थी। तब मैंने मना कर दिया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ~ कविता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नंगला जोगी
स्टाफ से बोली- मंत्र-मूल मुझे भी आते हैं
स्कूल के स्टाफ ने शनिवार को हुए हंगामे का वीडियो बना लिया। इसमें साफ नजर आ रहा है कि ममता मीणा बार-बार थूक रही हैं और स्टाफ की ओर उंगली करने हुए कहती है ये भी गया। वह वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि उसके डेढ़ लाख रुपए खा गए हैं। सब भुगतेंगे। 2 साल से पैसे नहीं आए। पंडितों की पंडिताई निकाल दूंगी। श्राप भुगत रही हूं। एक पंडित को 11 साल से भुगत रही हूं। ये जल हाथ में हैं। मुझे जल नसीब ना हो। गाड़ी लेकर बैठी हूं। एक करोड़ रुपए की जायदाद है मेरे नाम है। मंत्र-मूल मुझे भी आते हैं।
महिला टीचर बोलीं- सरपंच खुद नशे में था
इस मामले में हमारे मीडिया कर्मी ने ममता मीणा से बात की तो उन्होंने कहा- जो शराबी होगा वह कुछ भी कह सकता है। खुद सरपंच ने शराब पी रखी थी। उनसे कुरान उठवा लेना। मैं गीता हाथ में लेकर सब असलियत बता दूंगी। यह सब झूठे आरोप मुझ पर आरोप लगाए हैं। स्कूल के टीचर बच्चों को पढ़ाते नहीं हैं। इसी बात को लेकर मेरी लड़ाई है। मुझसे उनका जैसा नहीं बनना है। मैं नेट क्वालिफाइड हूं।

स्कूल में 100 बच्चे और 7 टीचर
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंगला जोगी में करीब 100 बच्चे पढ़ाई करते हैं और 7 टीचर हैं। दीपक शर्मा अंग्रेजी, रीना यादव सामाजिक विज्ञान, रेणु यादव संस्कृत, अंजू सचदेवा, ममता मीणा और प्रिया शर्मा ग्रेड थर्ड टीचर हैं। सीबीईओ अंशु शर्मा ने बताया- 1-2 दिन में महिला टीचर को पाबंद कर कहीं दूसरी जगह लगाया जाएगा।