187 वें दिन भी धरना जारी : दिल्ली को बाढ से बचाने व शेखावाटी को पिने का पानी मिले ये यत्न करें
187 वें दिन भी धरना जारी : दिल्ली को बाढ से बचाने व शेखावाटी को पिने का पानी मिले ये यत्न करें

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला की अध्यक्षता में आज 187 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर पहुंचे चिड़ावा से शामिल होने आए जयसिंह हलवाई ने कहा कि सरकार को हमें पानी देना चाहिए। दिल्ली में पानी की अधिकता से समस्या है और शेखावाटी में पानी बिना समस्या है।ये दिल्ली में बाढ की समस्या कम की जाकर शेखावाटी में पानी पहुंचाया जा सकता है यदि दोनों क्षेत्रों को बचाने की जुगत लगाई जाऐ तो सरकार को ऐसे प्रोजेक्ट बनाना चाहिए ।
सरकार ने पिने के पानी की व्यवस्था नहीं की तो शेखावाटी के लोगों में खासी नाराजगी है और बड़े आन्दोलन की तैयारियां शुरू होने लगी हैं । कदम दर कदम आगे बढ़ेंगे । कुछ ही दिनों में लोग सड़कों पर होंगे । अगले वर्ष तक तो यहां पर पानी समाप्त प्रायः हो जाएगा और अंदेशा यह है कि प्यासे मरने से मोतों का सितम शुरू होने वाला है ये कोई मजाक नहीं समझकर सच्चाई मानते हुए सरकार को चेतावनी है । उन्होंने आमजन से भी ज्यादा से ज्यादा आन्दोलन से जुड़ने की प्रार्थना की ।
धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता सांई पंवार, ताराचंद तानाण, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, करण कटारिया, सौरभ सैनी, रमेश, प्रेरिका, सोनु कुमारी, विजय, कपिल, सतवीर बराला, अमरसिंह भास्कर, सतवीर योगी, राजेश, बसन्त, महेंद्र, लोकेश आदि उपस्थित रहे।