[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूल बस चेकिंग अभियान में 9 चालान काटे:स्कूल संचालकों को निर्देश- बच्चों की सुरक्षा के साथ लापरवाही न करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजसमंदराजस्थानराज्य

स्कूल बस चेकिंग अभियान में 9 चालान काटे:स्कूल संचालकों को निर्देश- बच्चों की सुरक्षा के साथ लापरवाही न करें

स्कूल बस चेकिंग अभियान में 9 चालान काटे:स्कूल संचालकों को निर्देश- बच्चों की सुरक्षा के साथ लापरवाही न करें

राजसमंद : राजसमंद में कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देश पर जिले में संचालित स्कूलों बसों की चेकिंग की गई। राजसमंद में स्कूल बस नियमों एवं यातायात नियमों की पालना नहीं करने के खिलाफ विशेष अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने आज गुंजोल, राज्यावास, एमडी, धोइन्दा, केलवा एवं राजसमंद शहरी क्षेत्र के हरिता इंटरनेशनल स्कूल, आलोक स्कूल, ओरेंज काउंटी, गांधी सेवा सदन, पैरामाउंट स्कूल, सेंट मीरा स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, सीबीए स्कूल​​​​​​, ​स्मार्ट स्टडी स्कूल, विद्या निकेतन स्कूल की लगभग 210 स्कूल बसों को चेक किया गया।

डीटीओ कल्पना शर्मा के अनुसार कुछ स्कूलों की बसों के सारे डॉक्यूमेंट एवं बस की स्थिति ठीक पाई गई। इस दौरान बाल वाहिनी नियमों एवं यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर 9 स्कूल बसों के खिलाफ परमिट, बीमा सहित फिटनेस के चालान बनाए गए। साथ ही स्कूल प्रबंधकों को हिदायत दी गई कि स्कूल बसों के संचालन के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नही की जाएं।

जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूल बस संचालकों को फिटनेस, बीमा, पीयूसी, परमिट के बिना संचालन नहीं करने की हिदायत दी। बिना फिटनेस, बीमा, पीयूसी, परमिट के स्कूल बस संचालन करने पर उनकी आरसी एवं परमिट रद्द करके नियमानुसार उनकी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles