परिवहन निरीक्षक को हटाने की मांग, प्राइवेट बस यूनियन ने ज्ञापन दिया
परिवहन निरीक्षक को हटाने की मांग, प्राइवेट बस यूनियन ने ज्ञापन दिया

चूरू : जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्राइवेट बस यूनियन ने परिवहन निरीक्षण रॉबिन सिंह पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया। यूनियन अध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वां के नेतृत्व में एसपी के अलावा कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में लिखा है कि चूरू डीटीओ के परिवहन निरीक्षक रॉबिन सिंह द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। निरीक्षक बसों व ट्रकों को रोक कर दस्तावेज मांगते हैं और दस्तावेज सही होने के बावजूद भी पैसे मांगते हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे चूरू-रतनगढ़ रोड़ पर एक ट्रक मालिक से कागजात मांगे तो उसने दिखा दिए, उसके बाद भी निरीक्षक ने चाबी छीन ली और जब ड्राइवर ने चाबी व कागजात मांगे तो मारपीट की।
वहीं जब मौके पर चूरू विधायक व प्रधान पहुंचे तो निरीक्षक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। यूनियन पदाधिकारियों ने परिवहन निरीक्षक को हटाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में शीशराम, मनफूल खान, बलबीर ढ़ाका, मुकेश, दिलीप, सरवर, हनीफ, कश्मीर, शरीफ, सुरेश सारस्वत आदि शामिल थे।