ईमित्रों का किया औचक निरीक्षण
ईमित्रों का किया औचक निरीक्षण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एवं नगर पालिका बगड द्वारा बगड़ में ईमित्र सेवाओं की गुणवता जॉच हेतु माह जून 2024 में विजय कुमार शर्मा, सहायक प्रोगामर व संदीप जॉगिड, सूचना सहायक द्वारा ईमित्रों का निरीक्षण किया गया। विभाग द्वारा माह में कुल 4 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 03 कियोस्कों पर अनियमितताये पाई गई। प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि उक्त 03 कियोस्कों पर विभागीय आदेशों की अवहेलना करने पर शास्ति राशि आरोपित करने की कार्यवाही सम्पादित की जावेगी तथा भविष्य में इन ईमित्रों पर अनियमिततायें पाई गई तो ईमित्रों को स्थायी रूप से बन्द करने की अनुशंसा की जावेगी।