[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी लगाए जाएंगे 5 हजार पौधे:सीएचसी सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रशासन ने लगाए पौधे, लोगों को पौधारोपण के लिए किया जागरूक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी लगाए जाएंगे 5 हजार पौधे:सीएचसी सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रशासन ने लगाए पौधे, लोगों को पौधारोपण के लिए किया जागरूक

पिलानी लगाए जाएंगे 5 हजार पौधे:सीएचसी सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रशासन ने लगाए पौधे, लोगों को पौधारोपण के लिए किया जागरूक

पिलानी : पिलानी नगर पालिका क्षेत्र में मानसून के दौरान प्रशासनिक स्तर पर 5000 पौधे लगाए जाएंगे। एसडीएम दयानंद रूयल ने पहाड़ी रोड़ स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र के प्रांगण मे पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक भी मौजूद रहे।

नगर पालिका ईओ प्रियंका बुडानिया ने बताया कि सोमवार को शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान के प्रथम चरण में बैजनाथ श्रीराम साबू स्कूल, आलौकिक धाम, राधाकृष्ण मन्दिर, सीएचसी पिलानी, गौशाला, जोगियों की श्मशान भूमि, विद्या आश्रम स्कूल, तिलक पब्लिक स्कूल में 1000 पौधे लगाये जाएंगे। मानसून में नगर पालिका पिलानी को कुल 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।

बणदेव धाम में वृक्षारोपण अभियान के दौरान एसडीएम दयानन्द रूयल, पिलानी बीडीओ सुनील कुमार ढाका व अन्य शामिल हुए।
बणदेव धाम में वृक्षारोपण अभियान के दौरान एसडीएम दयानन्द रूयल, पिलानी बीडीओ सुनील कुमार ढाका व अन्य शामिल हुए।

उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम से शुरू हुआ अभियान

सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रूयल के नेतृत्व में बणदेव धाम में 51 पौधे लगा कर अभियान शुरू किया गया। एसडीएम रूयल ने बताया कि उपखण्ड के बणदेव धाम परिसर में आदर्श पौधारोपण साइट तैयार की गई है। जहां 300 पेड़ लगाए जाएंगे। अभियान के शुभारंभ पर पिलानी विकास अधिकारी सुनील कुमार ढाका, बनगोठड़ी कलां के सरपंच राजीव मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी सुखदेवाराम, ग्राम विकास अधिकारी मनसा सबल, कनिष्ठ सहायक कल्पना, हेमराज जांगिड़, विनोद कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

सीएचसी में लगाए 100 पौधे

पिलानी सीएचसी पर वृक्षारोपण अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़ और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा, कमलेश, मंजू, लैब टेक्नीशियन चुकेश, डीडीसी हेल्पर सरीता, फार्मासिस्ट मीना द्वारा 100 पौधे लगाए गए हैं।

राजकीय उमा विद्यालय, झेरली में भी वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया
राजकीय उमा विद्यालय, झेरली में भी वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया

झेरली स्कूल में भी किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत आज राजकीय उमा विद्यालय झेरली में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के आरम्भ होने पर शाला परिवार द्वारा जामुन का पौधा लगाया गया और मानसून में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं रख-रखाव करने का संकल्प लिया गया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रधानाचार्य सुशीला शर्मा, उप-प्रधानाचार्य सुमन लाम्बा, सुमन जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापिका इन्दिरा, विजयश्री, शकुंतला, पूनम कस्वां, ललित कुमार शर्मा, सुनिता, नेहल चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles