व्यापारी का आरोप- मंथली मांगता है पार्षद प्रतिनिधि:मवेशी जब्त करने की धमकी दी, शिकायत की तो नोटिस दिला दिया
व्यापारी का आरोप- मंथली मांगता है पार्षद प्रतिनिधि:मवेशी जब्त करने की धमकी दी, शिकायत की तो नोटिस दिला दिया

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के वार्ड 58 में रहने वाले पशुपालक व व्यापारी ने पार्षद प्रतिनिधि पर मंथली मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस में शिकायत की नोटिस दिला दिया। व्यापारी कुछ लोगों के साथ मंगलवार को जिला कलेक्टर पहुंचा और ज्ञापन सौंपा।
पीड़ित व्यापारी शरीफ पुत्र बशीर ने बताया- नगर परिषद झुंझुनूं के वार्ड 59 का पार्षद प्रतिनिधि जुबेर लगातार परेशान कर रहा है। मैं जानवरों को खरीद-फरोख्त करता हूं। वार्ड 58 में खुद के प्लाट पर मंडी से जानवर खरीदकर रखता हूं, फिर उन्हें अलग जगह पर भेजता हूं।
फिलहाल प्लाट पर 10-12 मवेशी हैं। जानवर प्लाट में ही रहते हैं इसलिए वार्ड में जानवरों के कारण कोई गंदगी नहीं होती। लेकिन पार्षद प्रतिनिधि द्वेषता पूर्ण कार्यवाही कर परेशान करता है। वह अवैध रूप से मंथली मांगता है। पैसे न देने पर झुंझुनूं नगर परिषद की ओर से नोटिस दिला दिया है।
कार्रवाई के बाद पार्षद प्रतिनिधि जुबेर फिर से वसूली मांगने लगा और डराने धमकाने लगा। इसकी 30 जून 2024 को एसपी व कोतवाली में शिकायत कर दी थी। नाराज होकर पार्षद प्रतिनिधि ने मुझ प दबाव बनाने के लिए 1 जुलाई को दोबारा नोटिस दिलवा दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद प्रतिनिधि बार बार परेशान कर रहा है। जबरन जानवरों को जब्त करवाने की धमकी देता है। कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद अकरम, इमरान, उस्मान, शब्बीर खोखर, तनवीर खोखर, सद्दाम , फैसल सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।