[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लव मैरिज करने के बाद महिला ने फंदा लगाया:15 दिन पहले भी हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था, रील्स बनाने का शौक था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

लव मैरिज करने के बाद महिला ने फंदा लगाया:15 दिन पहले भी हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था, रील्स बनाने का शौक था

लव मैरिज करने के बाद महिला ने फंदा लगाया:15 दिन पहले भी हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था, रील्स बनाने का शौक था

भीलवाड़ा : महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करती थी। मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली इस महिला ने भीलवाड़ा के युवक से शादी की थी। वर्तमान में अपने परिवार के साथ भीलवाड़ा में रह रही थी। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 10-15 दिन पहले भी उसने हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था। पुलिस जांच में जुटी है।

भीलवाड़ा के पुर थाना प्रभारी जय सुलतान ने बताया- मंगलपुरा गांव में रहने वाली रेखा उर्फ प्रियंका चौधरी (37) ने रविवार शाम फंदा लगाकर जान दे दी। वह यहां कैलाश खटीक के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती थी। परिवार में पति, एक बेटा और एक बेटी है।

मां के सुसाइड के बाद 16 साल के बेटे कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मां के सुसाइड के बाद 16 साल के बेटे कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल है।

महाराष्ट्र में हुई थी मुलाकात
पूछताछ में पता चला कि 16 साल पहले रेखा से महाराष्ट्र के किसी शहर में भीलवाड़ा निवासी रामदयाल जाट (38) से मुलाकात हुई थी। रामदयाल वहां नौकरी करता था। जिस होटल पर वह खाना खाने जाता था, वहीं रेखा काम करती थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे था। महाराष्ट्र से दोनों भीलवाड़ा आए और लव मैरिज कर ली थी। रामदयाल भीलवाड़ा में ऑटो चलाता है। 16 साल से महिला भीलवाड़ा में रामदयाल के साथ रह रही थी। उसे 16 साल का बेटा कृष्णा और 15 साल की बेटी हेमा है।

घटना के बाद सोमवार सुबह रामदयाल, हेमा और कृष्णा से पुलिस ने पूछताछ की।
घटना के बाद सोमवार सुबह रामदयाल, हेमा और कृष्णा से पुलिस ने पूछताछ की।

पुलिस के आने से पहले फंदे से शव को उतारा
परिवार से पूछताछ में सामने आया कि घटना के वक्त परिवार के बाकी तीनों सदस्य घर में ही थे। रेखा की लाश फंदे पर देखकर पूरा परिवार हिल गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए। पड़ोसियों के सहयोग से शव को फंदे से उतारा। पुलिस के पहुंचने से पहले शव को उतारकर फर्श पर रख दिया गया था।

पुलिस के आने से पहले ही घरवालों ने शव को फंदे से उतारकर फर्श पर रख दिया था।
पुलिस के आने से पहले ही घरवालों ने शव को फंदे से उतारकर फर्श पर रख दिया था।

अपने घरवालों के बारे में किसी को नहीं बताया
रामदयाल ने बताया- रेखा से जान-पहचान 2006 में महाराष्ट्र के एक होटल में हुई थी। लव मैरिज के बाद भीलवाड़ा आ गए। पहले बिलिया और फिर मंगलपुर में किराए पर रहे। रेखा ने कभी मुझे अपने माता-पिता या पीहर के बारे में जानकारी नहीं दी। हेमा और कृष्णा को भी अपने ननिहाल पक्ष की कोई जानकारी नहीं है। बच्चों को उनकी मां ने अपने रिश्तेदारों के बारे में कभी नहीं बताया। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड क्यों किया, इसको लेकर परिवार वालों को भी कोई जानकारी नहीं है। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सोमवार सुबह रामदयाल के घर पर पुलिस गई और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
सोमवार सुबह रामदयाल के घर पर पुलिस गई और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

रील बनाने का शौक, 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
रेखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। उसे रील्स बनाने का शौक था। सोशल मीडिया पर उसके 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बेटी हेमा रील बनाने में मां की मदद करती थी। रेखा बेटी हेमा के साथ खूब रील्स बनाती थी।

रेखा को रील्स बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम पर उसने प्रियंका चौधरी नाम से आईडी बना रखी थी।
रेखा को रील्स बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम पर उसने प्रियंका चौधरी नाम से आईडी बना रखी थी।

पड़ोसियों ने कहा- कभी कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ
जानकारी में सामने आया कि रेखा ने 10-15 दिन पहले हाथ की नस काट ली थी। इसकी भी कोई वजह सामने नहीं आई थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि परिवार का माहौल ठीक था। कभी कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं सुना।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले के लोग रेखा के घर के बाहर जुट गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले के लोग रेखा के घर के बाहर जुट गए।

Related Articles