स्टेशन के नाम को लेकर देवासी समाज का विरोध तेज:राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम सुधारने की मांग, हजारों लोग उतरे सड़क पर
स्टेशन के नाम को लेकर देवासी समाज का विरोध तेज:राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम सुधारने की मांग, हजारों लोग उतरे सड़क पर

जोधपुर : जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम सुधारने की मांग को लेकर सोमवार को हजारों की संख्या में देवासी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए है। और राज्य व केंद्रीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। रेलवे स्टेशन का नाम सुधार नहीं होने तक समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन जारी करने की चेतावनी दी है।

सोमवार को प्रदेशभर से हजारों की संख्या में आए समाज के लोग मेडिकल चौराहे पर जमा हुए। जहां से सभी लोग विरोध रैली के रूप में 12वीं रोड, पांचवी रोड, जालोरी गेट, नई सड़क होते हुए राई का बाग रेलवे स्टेशन व कलेक्ट्रेट तक पहुंचेंगे। यहां स्टेशन के नाम का राईका बाग ही रखने की मांग उठाई जाएगी।

आपको बता दे कि हाल में रेलवे की ओर से जोधपुर के राईका रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन कर उसे राई का बाग कर दिया गया है। इसको लेकर देवासी समाज अपना विरोध जता रहा है और स्टेशन का नाम फिर से बदलने की लगातार मांग कर रहा है। इसको लेकर समाज को पदाधिकारियों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने पर समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।