[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ, प्रधानमंत्री ने दिया देश के किसानों को सम्मान एवं संबल प्रदेश के अन्नदाता को बनाएंगे समृद्ध – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ, प्रधानमंत्री ने दिया देश के किसानों को सम्मान एवं संबल प्रदेश के अन्नदाता को बनाएंगे समृद्ध – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किश्त किसानों के खातों में, झुंझुनूं जिले के 2 लाख 10 हजार किसानों को 21 करोड़ 28 लाख 75 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के लिए अन्न उपजाने वाले किसान भाइयों को सशक्त बनाना हमारी डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान की समृद्धि से ही विकसित एवं खुशहाल राजस्थान का सपना साकार होगा। हमारी सरकार संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा कर रही है।

मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को टोंक की कृषि उपज मंडी में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के राज्यस्तरीय शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 6 हजार रुपये की राशि के साथ ही, 2 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये की पहली किस्त के तौर पर 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये सीधे जमा किए गए हैं।

जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया गया । इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं जिले के 2 लाख 10 हजार किसानों को 21 करोड़ 28 लाख 75 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हारी, एडीएम रामरतन सौंकरीया, उप रजिस्टार विभा खेतान, सीसीबी बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा अधिशासी अधिकारी सुमन चाहर, दीपेंद्र शेखावत, रंजना स्वामी, भूमि विकास बैंक के सचिव संजीव कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related Articles