[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में हुई ब्राह्मण समाज की बैठक:जयपुर में होने वाले परशुराम ज्ञानपीठ के लोकार्पण समारोह पर की चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में हुई ब्राह्मण समाज की बैठक:जयपुर में होने वाले परशुराम ज्ञानपीठ के लोकार्पण समारोह पर की चर्चा

रींगस : रींगस के श्री परशुराम भवन ब्राह्मण धर्मशाला में गुरुवार शाम को श्री ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई। महासभा अध्यक्ष शिक्षाविद् कैलाश चंद्र वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में जयपुर में होने वाली मुख्यमंत्री की विप्र सभा में भाग लेने का निर्णय लिया गया।

महासभा महामंत्री विष्णु गंगावत और जनसेवक विष्णु चूलेट ने बताया कि 6 सितंबर को मानसरोवर जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परशुराम ज्ञानपीठ संस्थान का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद नीरजा मैदान में विप्र सभा को संबोधित करेंगे। रींगस से ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में वाहनों की व्यवस्था और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

महासभा अध्यक्ष वशिष्ठ ने अप्रैल से अगस्त तक धर्मशाला में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही नए विकास कार्यों के प्रस्ताव भी लिए गए। बैठक में पंडित गजानंद जोशी, संरक्षक सागरमल शर्मा, प्रदीप शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल किकरतला समेत कई गणमान्य लोगों ने समाज के उत्थान और धर्मशाला के विकास के लिए सुझाव दिए।

कार्यक्रम में पार्षद अखिलेश भातरा, संजय डाकवाला, मिडिया प्रभारी विद्याधर शर्मा, राजाराम शर्मा, विजय भातरा, कोषाध्यक्ष मंगल चंद डाकवाला, पूर्व पार्षद राजेंद्र भातरा, शंकर लाल शर्मा और रामावतार किकरतला सहित महासभा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles