बेहतर गुणवत्ता और उत्कृष्ट सेवाओं से बनाएं पहचान : कुमार अजय
बेहतर गुणवत्ता और उत्कृष्ट सेवाओं से बनाएं पहचान : कुमार अजय

चूरू : जिला मुख्यालय पर शास्त्री मार्केट में नवस्थापित ओलाई ग्रुप के शोरूम ‘ओलाई फैशन फॉरवर्ड’ का उद्धघाटन रविवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, पूर्व सूबेदार अलाउद्दीन खान, डॉ जावेद खान, एन आर आई याक़ूब खान लाडनूं, फारूक खान, सुजानगढ़ नगर परिषद के पूर्व उप सभापति मुराद खान, नजीर खान मोयल ने किया।
इस अवसर पर एडीपीआर कुमार अजय ने कहा कि आज व्यापार जगत में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है और लोगों की पहुंच का दायरा बढ़ गया है। ऐसे में उसके पास किसी भी चीज की खरीद के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बेहतर गुणवत्ता और उपभोक्ताओं के साथ उत्कृष्ट व्यवहार से लोगों के मन में जगह बनाई जा सकती है। कोशिश यह रहनी चाहिए कि व्यापार दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ हो ताकि लोगों का विश्वास जमा रहे और वे लंबे समय तक हमारे साथ जुड़े रहें। जब हम लोगों को बेहतर सेवाएं देंगे तो निश्चय ही हमारे व्यापार में इजाफा होगा। व्यापार बढ़ेगा तो हम उपभोक्ताओं के लिए अधिक बेहतर काम कर पाएंगे। इस प्रकार यह एक चैन चलती है जो एक दूसरे को मजबूत करती है। उन्होंने प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चूरू शहर में यह प्रतिष्ठान बेहतर प्रतिष्ठा अर्जित करेगा और यहां की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पार्षद यूसुफ खान मोयल, हाकम अली खान एडवोकेट, डॉ एफ एच गौरी, डॉ अख़्तर खान, रियाजत खान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, शरीफ़ खान, सलीम खान, आवेश खान, शोएब खान, डॉ पुष्पा फिजियोथेरेपिस्ट, जितेन्द्र शर्मा एडवोकेट, श्रवण कुमार स्टाइलो, अभय नेहरा सहित बड़ी सख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ओलाई ग्रुप के शरीफ खान ओलाई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि शोरूम लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेगा।