[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

LAC के पास हादसा: लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, पांच की जान जाने की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़राज्य

LAC के पास हादसा: लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, पांच की जान जाने की आशंका

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे दुर्घटना हुई।

जम्मू कश्मीर : लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे दुर्घटना हुई। इस हादसे में सेना के पांच जवानों के लापता होने की सूचना है। बचवा अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए।
उन्होंने बताया कि यह हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास रात करीब एक बजे एक अभ्यास के दौरान हुआ। नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

Related Articles