2022 के बाद नहीं हुई साधारण सभा:कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने सभापति को सौंपा ज्ञापन, साधारण जल्द करवाने की उठाई मांग
2022 के बाद नहीं हुई साधारण सभा:कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने सभापति को सौंपा ज्ञापन, साधारण जल्द करवाने की उठाई मांग
सरदार शहर : सरदार शहर नगर परिषद में 2022 के बाद में साधारण सभा नहीं होने पर शुक्रवार को नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक, पार्षद समसुदीन खोखर, आंशिक खान आदि ने नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी को ज्ञापन सौंप कर जनहित के मुद्दो को लेकर एक साधारण सभा करवाने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष पारीक ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 2022 से अब तक साधारण सभा नहीं हो पाई है। पार्षद अपने-अपने वार्डों में जीते थे वो अभी तक अपने वार्डों के सही मुद्दे तक नहीं उठा पाए, जिसके कारण सभी वार्डों में पानी, बिजली, नाली सहित अन्य समस्याओं का वार्डों में सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आमजन को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
राजेश पारीक ने बताया कि वार्डों की पट्टों की फाईलें नगर परिषद में जमा पड़ी है, लेकिन अभी तक उनको पट्टे नहीं दिए गए है। इसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साधारण सभा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि हम शहर का विकास विपक्ष को साथ लेकर शहर में विकास के कार्य किए जाएंगे, ताकि शहर में जो-जो समस्या है। उनका विकास हो सके। सभापति चौधरी ने कहा कि अभी जल्द ही आयुक्त से वार्ता करते हुए जल्द बैठक बुलाई जाएगी।