सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा बाइक चोर, जेल भेजा:आर्मी कैंटीन के सामने की वारदात, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा बाइक चोर, जेल भेजा:आर्मी कैंटीन के सामने की वारदात, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
चूरू : चूरू की आर्मी कैंटीन के पास से नौ दिन पहले हुई बाइक चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया।
कोतवाली थाना के हैड कॉन्स्टेबल सुभाष चन्द्र ने बताया कि 26 जून को शेखावत काॅलोनी निवासी सुनील सिंह (29) ने मामला दर्ज करवाया था कि 18 जून को वह बाइक लेकर अपने दोस्त शैलेश के साथ आर्मी कैंटीन के पास गया हुआ था। जहां बाइक खड़ी करके दोनों जूस की दुकान पर गए थे। वापस लौटे तो बाइक नहीं मिली। बाइक की सभी जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
हैड कॉन्स्टेबल सुभाष चन्द्र की टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को चिह्नित किया। जब आरोपी बाइक को बेचने की फिराक में था तभी पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास से आरोपी महारावणसर निवासी राकेश जाट को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राकेश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।