[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपचुनाव हेतु मतदान 30 जून को, मतदाताओं के 12 वैकल्पिक दस्तावेज रहेंगे पहचान के लिए मान्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उपचुनाव हेतु मतदान 30 जून को, मतदाताओं के 12 वैकल्पिक दस्तावेज रहेंगे पहचान के लिए मान्य

उपचुनाव हेतु मतदान 30 जून को, मतदाताओं के 12 वैकल्पिक दस्तावेज रहेंगे पहचान के लिए मान्य

चूरू : राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार जिले की पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसंबर, 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव 30 जून, 2024 को होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जिले के चूरू पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8, राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 के सदस्य पद के उप चुनाव के लिए 30 जून को मतदान होगा। इसी क्रम में 01 जुलाई, 2024 को तारानगर पंचायत समिति के आनंदसिंहपुरा ग्राम पंचायत के उप सरपंच व राजगढ़ पंचायत समिति की राघा छोटी ग्राम पंचायत के उप सरपंच पद के भी उप चुनाव होंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि चूरू पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 8 के सदस्य के लिए उपचुनाव हेतु 29 जून को चूरू पंचायत समिति से मतदान दल रवाना होंगे तथा 01 जुलाई को चूरू पंचायत समिति सभागार में मतगणना की जाएगी। इसी क्रम में राजगढ़ पंचायत समिति के ब्लॉक संख्या 13 के सदस्य पद के उपचुनाव के लिए 29 जून को राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ से मतदान दल रवाना होंगे। इसी के साथ 01 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ के कमरा नंबर 10 में मतगणना संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सर्वजनिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, कारोबार, व्यवसाय, दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों, कामगारों व श्रमिकों को भी मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया गया है।

Related Articles