सीकर : सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप व बोलेरो कैंपर गाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले एसपी ग्रुप के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पिछले 2 साल से फरार चल रहे थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून 2022 को पुलिस को दी रिपोर्ट में मुकेश बगड़िया निवासी पिपराली, दादिया ने बताया था कि वह 23 जून को दोपहर 1 बजे अपने तीन दोस्तों संदीप, राहुल व रामचंद्र के साथ अपनी बुआ को ट्यूबवेल निर्माण के लिए 70 हजार रुपए देने के लिए गांव जेरठी गया था। वह पैसे देने के बाद वापस निकल गए। इस दौरान पीछे से पिकअप व बोलेरो कैंपर गाड़ी सवार कुछ बदमाशों ने उन पर लोहे की रॉड व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद बदमाश मौके से भाग गए।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने टेक्निकल तरीके से लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजपाल (25) निवासी को कोलिड़ा व विकास कुमार (28)कोटडा सीकर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बदमाश एसपी ग्रुप के एक्टिव सदस्य हैं।