टोंक/कोटा : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को हिस्ट्रीशीटर बताया है। उन्होंने राजस्थान की 5 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनाव गठबंधन के साथ लड़ने के संकेत दिए। डोटासरा ने यह बात सोमवार को कोटा जाते समय टोंक में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही।
उन्होंने कहा- जिस व्यक्ति (मंत्री मदन दिलावर) पर 14 मुकदमे हो, उसकी हिस्ट्रीशीट खुलनी चाहिए। जिसका आपराधिक रिकॉर्ड हो, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले रखा है। कांग्रेस की तरफ से हम प्रयास करेंगे कि हाईकोर्ट जल्द सुनवाई करके स्टे को हटाए और मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हो। ऐसे आदमी को शिक्षा मंत्री बनाकर RSS और BJP ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है।
नीट पेपरलीक मामले पर उठाए सवाल
नीट पेपरलीक मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि देशभर में स्टूडेंट प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान और देश का युवा आक्रोशित है। आखिर परीक्षा रद्द क्यों नहीं की जा रही है?
प्रदेश में ब्यूरोक्रेट हावी
डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने 6 महीने में कोई काम नहीं किया। सीएम केवल भ्रमण करते हैं, भ्रमित करते हैं। लोग बिजली-पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है, अपराध बढ़ रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री के पास जाओ तो कहते हैं, सीएस के पास जाओ। प्रदेश में ब्यूरोक्रेट्स हावी है।
विधानसभा में सरकार को घेरेंगे
डोटासरा ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को विधानसभा में घेरेंगे। लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन के लिए हम निकले हैं। डोटासरा ने बीजेपी से कहा कि आप ट्रस्टी हो, मालिक नहीं, जनता के मुद्दे के समाधान की बात कीजिए।
गठबंधन के साथ विधानसभा उप-चुनाव लड़ने के संकेत
डोटासरा ने विधानसभा उप-चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ने के संकेत दिए हैं। डोटासरा ने कहा कि पांचों सीटें (दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं) इंडिया गठबंधन की सीटें हैं, हम पांचों सीटें जीतेंगे। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए हमने कमेटियां बना दी हैं। बूथ, मंडल सहित अन्य स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे, नए लोगों को जोड़ेंगे। राजस्थान में भाजपा और केंद्र की NDA सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। जो हमारी अच्छी योजनाएं थीं, उनको बीजेपी बंद कर रही है, उसका हम विरोध करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने उप-चुनाव में जीत का किया दावा
डोटासरा के साथ ही कोटा जा रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी नीट पेपरलीक मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला। जूली ने 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीतने का दावा किया है।