सीकर : बिसायती युवा वेलफेयर इन्तेजामिया समिति की और से प्रधानजी का जाव में रविवार शाम को सामूहिक विवाह सम्मेलन इज्तेमाई शादी कार्यक्रम हुआ। इसमें सीकर, सुजानगढ़, दांता, चूरू, रामगढ़ शेखावाटी, लोसल, खंडेला, बीदासर, श्रीमाधोपुर, नागौर और फहतेपुर से आए 12 जोड़ो का निकाह कराया गया। जीएम ग्रुप अहमदाबाद के निदेशक हाजी मुहम्मद इब्राहिम शेख की अध्यक्षता में हुए इस समारोह के मुख्य अतिथि सीकर विधायक राजेंद्र पारीक रहे। निकाह मौलाना असहद कासमी और मुफ़्ती अब्दुला हाफिज शकील सैय्यद ने पढ़ाया।
समारोह की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से हुई। इसके बाद बिसायती युवा वेलफेयर इन्तेजामिया समिति के अध्यक्ष शकील बुरहान बिसायती, महासचिव जहिर सय्यद, पूर्व पार्षद सचिव शाकिर हुसैन शेख आदि ने आए हुए मेहमानों और बारतियों का इस्तक़बाल किया। समारोह का संचालन मुहम्मद रफीक बहलीम ने किया। कार्यक्रम के दौरान फहतेपुर विधायक हाकम अली खां, नगर परिषद सभापति जीवण खां, फहतेपुर नगर परिषद सभापति मुश्ताक नजमी और हाजी अब्दुल मजीद मदनी बिसायती बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रसीद गुहाला आदि बतौर विशििष्ट अतिथि मौजूद रहे।