नीट में धांधली के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
नीट में धांधली के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

सीकर : सीकर नीट परीक्षा पेपर में धांधली के आरोपों के चलते विभिन्न संगठन परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को नीट फिर से करवाने की मांग पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला।
जुलूस पिपराली रोड स्थित सीएलसी चौक से नवलगढ़ पुलिया होते हुए भगत सिंह चौक तक निकाला गया। विनोद जाखड़ ने बताया कि देश के 24 लाख छात्रों के साथ अन्याय हुआ है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, देश के लाखों अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एनएसयूआई कार्यकर्ता तब तक नहीं रुकेगा जब तक नीट की परीक्षा रद्द नहीं की जाती और देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपना इस्तीफा नहीं दे देते। उन्होंने कहा कि नीट धांधली में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और मामले की जांच सीबीआई को दी जाए। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, आरयू छात्र प्रतिनिधि महेश चौधरी, सिवांशु ढाका सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।