झुंझुनूं : घरेलू विवाद में पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। शराब के नशे में पिता ने बेटे पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे बेटे के दाये हाथ की कलाई कटकर लटक गई और बायें हाथ पर कंधे के नीचे बड़ा कट लग गया। दर्द से चीखने की आवाज सुनकर परिजन युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
मामला झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के पातुसरी गांव का है, जहां आज अलसुबह 4 बजे पिता और बेटे के बीच कहासुनी हो गई। जानकारी के अनुसार घायल संदीप और उसके पिता बाबूलाल में करीब पांच दिन पहले घरेलू विवाद हो गया था।
पिता बाबूलाल ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी। हमले से पहले रात को पिता और बेटे में फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद अलसुबह चार बजे के करीब पिता बाबूलाल ने कमरे में सोते हुए बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
बेटे के चीखने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ संदीप को लेकर झुंझुनूं के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार संदीप अविवाहित है और गांव में ही मजदूरी का काम करता है। उसका बड़ा भाई पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है। पिता किसान है और घर पर ही रहता है।