चूरू : चूरू के आपणी योजना के पीछे रहने वाली एक सौ वर्षीय बुजुर्ग महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। कूटरचित दस्तावेज बनाकर महिला की करोड़ों रुपए की जमीन हड़प ली गई। बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद कोतवाली थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बुजुर्ग महिला का पति भारतीय सेना में सूबेदार मेजर था।
मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप ने बताया- आपणी योजना के पीछे रहने वाली सौ वर्षीय केशर देवी ने रिपोर्ट दी कि उसका पति नन्दराम भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर नौकरी करता था। उसके पति नन्दराम के नाम नगरपालिका के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को आवंटन होने के आदेश के तहत एक भूखंड नया बास वन विभाग कार्यालय के पास आवंटित किया गया था। जिसकी लीज डीड भी तैयार की गई। उसके रिश्तेदार लोहसना बड़ा निवासी फूलचंद जाट इस लीज डीड में गवाह था।
उसके पति अन्य कार्य से बाहर जाने पर रिश्तेदार फूलचंद को पंजीयन कार्यालय में मूल पट्टा और लीज डीड लाने के लिए कहा, जो उसने कुछ समय बाद ले ली। इसी दौरान पति नन्दराम की अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के बाद 1988 में उसकी मौत हो गई। उस वक्त बच्चे छोटे थे। इस कारण भूखण्ड के दस्तावेज लेने फूलचंद जाट से भूल गए। अब मेरे बेटे सुरेश कुमार और परिवार वालों ने नगर परिषद से हमारे प्लॉट की एनओसी के लिए आवेदन किया। तब पता चला कि फूलचंद ने हमारे प्लॉट पति नन्दराम से खरीदने की प्रमाणित प्रति पेशकर ऑब्जेशन लिया हुआ है।
मेरे पति ने अपने जीवन में इस प्लॉट को कभी बेचान नहीं किया था। फूलचंद ने फर्जी कूटरचित रजिस्ट्री तैयार करवाकर उक्त भूखण्ड को हड़प लिया है। कूटरचित दस्तावेजों पर पति के नकली साइन किए गए हैं। करोड़ों रुपए की जमीन को फूलचंद हड़पना चाहता है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।