मुकुंदगढ़ : झुंझनूं के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के घोड़ीवारा कलां में बिजली निगम के संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक शाम करीब चार बजे घोड़ीवारा कलां गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगा रहा था। इसी दौरान करंट का झटका लगा और नीचे गिरा गया।
युवक को गंभीर हालात में झुंझनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया कि मृतक अशोक पुत्र गणपत सीकर जिले के चंद्रपुरा गांव का रहने वाला था।
हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया मृतक तीन साल से घोडीवारा कलां में कार्यरत था। रविवार को घोड़ीवारा कलां में ट्रांसफॉर्मर बदलते समय करंट लगने से हादसा हुआ है। शव को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जएागी। मृतक अशोक शादीशुदा था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है, वहीं पत्नी गृहिणी हैं।