गोठड़ा : गोठड़ा के माधव उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सत्र- 2 023-24 मे कक्षा 12वीं व 10वीं मे जिन छात्र-छात्राओं ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उन सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावको का सम्मान किया गया। संस्था निदेशक धर्मपाल कुमावत व प्रधानाचार्य कमलेश ने माल्यार्पण किया व साफा पहना कर अभिनन्दन किया स्कूल स्टाफ ने अभिभावको का माला पहनाकर स्वागत किया. कक्षा 12वीं मे सुधीर ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र पर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 10वीं मे ईशिका ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा 12वीं मे 48 छात्रो मे से 12 छात्रो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, वही 10वीं मे 124 मे से 18 छात्रो ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, सम्मान समारोह के पश्चात धूमधाम से डी. जे. के साथ रैली निकाली गई।
पूरे रास्ते मे डी जे की धुनपर छात्र-छात्राओं के डांस करने पर अभिभावक भी अपने आप को नही रोक पाये, रैली गोठड़ा बस स्टेण्ड, मिस्त्री मार्केट, बालाजी की ढाणी, जगदम्बा मार्केट, सुभाष मार्केट, न्यू मार्केट, बनवास, बाग की ढाणी ईशपुरा, मालियो की ढाणी, माणोता, भजनावाली, बोरावाला कुआ, नानूवाली बावड़ी, खरखड़ा होते हुए विद्यालय मे पँहुची, जहाँ प्रधानाचार्य कमलेश ने सभी छात्रो को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, एवं संस्था निदेशक धर्मपाल कुमावत ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के विमल कुमार, ख्याली राम, मुकेश, संतोष, कमलेश, लक्ष्मी, शिवानी, ललीता, रेखा, सुरेश कटारिया, लक्ष्मण डोई, हेमन्त, रघुवीर, रामजी लाल, हरिराम, तारा चन्द व बड़ी संख्या मे अभिभावक उपस्थित थे।