जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : शिक्षाविद स्व.डॉ बी एल मेहरड़ा पूर्व आई ए एस की 82 वी जयंती पर खेतड़ी विकास समिति के द्वारा छात्रवर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ। एम के एम पब्लिक स्कूल हनुमान गड़ी के पास खेतड़ी में बी एल एम छात्रवर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन प्रातः 09 बजे किया गया। जिसमें 574 विधार्थियो ने भाग लिया । इस परीक्षा के माध्यम से खेतड़ी विकास समिति के द्वारा बीस लाख रु तक कि छात्रवर्तियाँ व पुरस्कार चयनित विधार्थियो को दिए जायेंगे।