जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण व नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को योग करवाते हुए नशा मुक्ति का संदेश दिया । इस अवसर पर डॉक्टर कपूर थालोर ने बताया कि योग में वह शक्ति है जिससे निरंतर अभ्यास से नशे की लत को छुड़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नशा एक मानसिक रोग है जिसको निरंतर योग करने से मिटाया जा सकता है इस अवसर पर डॉक्टर थालौर ने छात्राओं को नशा मुक्ति के टिप्स बताएं ताकि वह आमजन में योग एवं स्वस्थ्य शिक्षा सेवा के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति को दूर कर सके। पीएमओ डॉक्टर संदीप प्रचार के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर के स्टॉफ के साथ साथ स्टुडेंट्स भी मौजूद रही। डॉक्टर कपूर थालौर ने बताया कि योग संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए वरदान है। सभी को निरंतर योग करना चाहिए।