सफाई के मुद्दे पर नगर पालिका में हंगामा:विधायक के नेतृत्व में शहरवासी पहुंचे पालिका कार्यालय, कहा – सुनवाई नहीं कर रहे अधिकारी
सफाई के मुद्दे पर नगर पालिका में हंगामा:विधायक के नेतृत्व में शहरवासी पहुंचे पालिका कार्यालय, कहा - सुनवाई नहीं कर रहे अधिकारी

सादुलपुर : सादुलपुर शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था और बरसाती पानी की निकासी की समस्या को लेकर लोगों ने विधायक मनोज न्यागली के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक मनोज न्यागली ने कहा कि शहर में बरसाती पानी की निकासी के कोई इंतजाम नहीं है। जिससे आने वाले मानसून में शहर में पानी भरेगा। उन्होंने कहा कि अभी से यह हाल है कि शहर में कई रास्ते कीचड़ से भरे हैं। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस दौरान पालिका में हंगामा और बढ़ गया। यह हंगामा करीब चार घंटे चला। इस दौरान विधायक ने कहा कि यदि पालिका ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन कर तालाबंदी की जाएगी। अंत में करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम सुशील कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।